नाथू का फाउंडेशन सवैच्छिक सेवा संगठन है। यह विगत 2 वर्षों से जरूरतमंदों और निराश्रित लोगों के लिए चिकित्सा, शिक्षा, स्वालंबन एवं पर्यावरण संरक्षण और गौमाता की सेवा कार्य का संचालन समाज के सहयोग से करता है।
नाथू का फाउंडेशन द्वारा गौमाता की सेवा हेतु ग्राम - शिवाड़, जिला - सवाईमाधोपुर में "नंदी गौशाला" का संचालन किया जा रहा है। हमारा ध्यान उन गौमाता की देखभाल करने पर है जिनकी समाज द्वारा देखभाल नहीं की जाती है। जैसे बीमार, घायल या विकलांग गौमाता- जो भगवान को इतनी प्यारी होने के बावजूद - बेघर और गंभीर पीडा में हैं।
नाथू का फाउंडेशन का संचालन मुख्य रूप से श्री मुकेश शर्मा जी द्वारा किया जा रहा हैं। साथ ही अन्य टीम सदस्यों का भरपूर सहयोग दिया जाता है।